Breaking News

CM योगी ने माफिया के कब्जे से मुक्त कराई जमीन पर बने अपार्टमेंट्स की लाभार्थियों को सौंपी चाबी

प्रयागराज, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफिया अतीक अहमद के कब्जे से लूकरगंज में मुक्त कराई गई जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए तैयार 76 फ्लेट्स के लाभार्थियों शुक्रवार को चाबियां सौंपी।

मुख्यमंत्री ने माफिया की जबरन कब्जा की गई इस जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए अपार्टमेंट्स के निर्माण की घोषणा 2021 में किया था। श्री योगी दिसंबर 2021 में भूमि पूजन करने प्रयागराज आए थे। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने महज डेढ़ साल में इन 76 फ्लैट्स को तैयार कर पिछले दिनों ड्रॉ कूपन के जरिए लकी विनर के नाम घोषित किए थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 1731 वर्गमीटर में तैयार किए गए 76 फ्लैटों के लिए कुल 6071 लोगों ने आवेदन किया था। फ्लैट के निर्माण का कार्य करीब डेढ़ साल में पूरा कर लिया गया है। एक फ्लैट के लिए 80 गरीबों ने आवेदन किया है। पात्रों को लकी ड्रॉ के माध्यम से फ्लैट्स आवंटित किए जा चुके हैं।

फ्लैटों के आवंटन के लिए पिछले साल 30 जून से 31 जुलाई तक आवेदन लिए गए थे। इसके लिए 150 रुपये पंजीकरण शुल्क और 5000 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया था। इन फ्लैटों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वालों की संख्या 6071 पर पहुंच गई थी। प्रत्येक फ्लैट का कवर एरिया 22.77 वर्ग मीटर है। योजना के अंतर्गत फ्लैट के लिए आवंटी को कुल साढ़े तीन लाख रुपये पीडीए को भुगतान करने होंगे। इसमें 45 हजार रुपए आवंटन के समय और शेष बचे तीन लाख रुपए छह माह की किस्त में देनी होगी।