गोरखुपर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर के दौरे के दूसरे दिन संचारी रोग पखवाड़े का शुभारम्भ करते हुए 33 सारथी वाहनाें को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ हीए उन्होंने आईण्सीण्ईण् मटेरियल ;प्रचार साहित्यद्ध का विमोचन भी किया। इस मौके श्री योगी ने कहा कि इंसेफेंलाइटिस एवं संचारी रोगाें से बचाव के लिए यह विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंसेफेलाइटिस और संचारी रोग से बचाव तथा उसके उपचार के बारे में जानकारी देने के लिए 10 से 28 फरवरी तक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है तथा 25 फरवरी को इंसेफेलाइटिस का टीकाकरण भी कराया जायेगा। साथ हीए फाईलेरिया से बचाव के लिए अभियान भी चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया है।
योगी जी ने कहा कि इसके पूर्व में भी नगर विकासए बाल विकासए चिकित्सा विभाग एवं विभिन्न विभागों के द्वारा अभियान चलाया गया थाए जिसका अच्छा परिणाम सामने आया। इसी क्रम में इस वर्ष भी अभियान चलाकर लोगों को इंसेफेलाइटिस व संचारी रोग से बचाव के लिए जागरूक करने का कार्य किया जायेगा जिससे इन बीमारियों से बचाव हो सके। उन्होंने बताया कि इस अभियान में आशाएं घर.घर जाकर लोगों के दरवाजे पर दस्तक देकर बुखारए सफाईए संचारी रोगों के बारे में जानकारी देंगी। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य डाॅ0 प्रशान्त त्रिवेदीए मण्डलायुक्त अमित गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।