सीएम योगी ये काम करके बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, तैयारियां शुरू
October 28, 2018
लखनऊ, अयोध्या में दीपोत्सव पर एक बार फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. भगवान राम की नगरी अयोध्या में इस बार दिवाली बेहद खास तरीके से मनाई जाएगी. इस बार दिवाली के दौरान अयोध्या में लाखों दीपक जलाए जाएंगे. पिछले साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दीपोत्सव को वर्ल्ड रिकॉर्ड का स्वाद नहीं मिल पाया था, लेकिन इस बार राम की पैड़ी पर तीन लाख दीए जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की पूरी तैयारी है और गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम जल्द अयोध्या भी पहुंचने वाली है.
अयोध्या में 4, 5 और 6 नवंबर को दिवाली के दौरान विराट दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा. 6 नवंबर को अयोध्या में राम की पैड़ी पर एक साथ 3 लाख दीयों को भी प्रज्ज्वलित करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. साथ ही एक साथ सभी मंदिरों और मठों में दीये जलाए जाएंगे.अयोध्या में योगी के दूसरे दीपोत्सव पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मनोज दीक्षित की टीम तैयार हो गई है. यूनिवर्सिटी के वॉलेंटियर राम की पैड़ी पर तीन लाख दीए जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे. पिछली बार वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं बन पाने को लेकर अभी भी विवाद चल रहा है.
दरअसल, लेजर शो के नीचे कुछ दीयों के ऊपर पानी डाल दिया गया था. आरोप है कि लेजर शो चलाने वालों ने ही पानी डाल था. जिसके कारण कुछ दीए बुझ गए थे. जिसे गिनीज बुक की टीम ने नहीं माना था. लेकिन इस बार दीपोत्सव में कई बातें खास होंगी. मसलन, पिछले साल 1.70 लाख दीपक जले थे, जो इस बार तीन लाख दीए जलाए जाएंगे. गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम इसकी घोषणा तुरंत करेगी. कुलपति प्रो मनोज दीक्षित ने सिंचाई विभाग से अनुरोध किया है कि वो राम की पैड़ी के पानी का लेवल और नीचे रखें ताकि दिए जलाने के लिए उन्हें तीन सीढ़ियां और मिल सकें.