लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि प्रभु श्री राम के आदर्श चरित्र को कलमबद्ध करके घर घर पहुंचाने वाले महान देवतुल्य ऋषि को कोटि-कोटि नमन।
श्री योगी ने शनिवार को ट्वीटकर कहा “ महर्षि वाल्मीकि जी का ही आधुनिक रूप हैं हमारे इस कालखंड के ऋषि पूज्य बाबा तुलसीदास जी, जिन्होंने श्रीरामचरितमानस के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की कथा को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य किया।
ऐसे महान देवतुल्य ऋषियों को कोटि-कोटि नमन।”