सीएम योगी ने किया 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज  23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया और कहा कि अनेकता में एकता ही इस देश की विशेषता है ।

उन्होंने कहा कि देश में सभी सम्प्रदाय,भाषा,खानपान,रहन सहन अलग-अलग है लेकिन एक भारत समृद्ध भारत के सवाल पर पूरा देश एक हो जाता है । उन्होंनें पिछले साल प्रयागराज में हुये कुंभ का जिक्र किया और कहा कि आयोजन के पहले लोग पूछा करते थे कि कुंभ में कितने लोग आयेंगे जो दनका जवाब हुआ करता था कि उत्तर प्रदेश की आबादी से भी ज्यादा । सभी लोगों के प्रयास से यह सफल भी हुआ ।

पिछले साल हुये कुंभ में 24 करोड़ 56 लाख लोग आये थे जबकि राज्य की आबादी लगभग 23 करोड़ ही है ।उन्होंने 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव को मिनी कुंभ की संज्ञा दी और कहा कि ये देश के 65 करोड़ लोगों को प्रेरणा देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की जयंती है जो हमेशा से देश के युवाओं के प्रेरणा श्रोत रहे हैं । आज युवाओं को उनके दिखाये रास्ते पर चलने की जरूरत है । स्वामी विवेकानंद ने अपने कर्म ओर वचन से युवाओं को नई राह दिखाई थी ।

Related Articles

Back to top button