Breaking News

सीएम योगी ने गोंडा में किया कोविड हॉस्पिटल का किया लोकार्पण

गोंडा,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में कोरोना का बेहतर उपचार मरीजों को दिया जा रहा हैं।

श्री योगी ने गुरूवार को गोंडा में जिला चिकित्सालय परिसर में नव निर्मित कोविड 19 अस्पताल का लोकार्पण किया। उनके साथ स्वास्थमंत्री जय प्रताप सिंह भी मौजूद थे।उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना का बेहतर उपचार मरीजों को दिया जा रहा हैं। नये कोविड अस्पताल के संचालन से देवीपाटन मंडल के गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती समेत चारों जिलों के अलावा आसपास के जिलों से आने वाले मरीजों को आधुनिक तकनीकी वाली मशीनों व कुशल चिकित्सकों द्वारा बेहतर समुचित उपचार शीघ्र मिल सकेगा ।

उन्होंने कहा कि करीब 32 करोड़ की लागत से निर्मित 300 बेड वाले इस अस्पताल में 161 शैय्या कोविड अस्पताल में आरक्षित की गयी हैं । उन्होने कहा कि मरीजों को जीवन रक्षक प्रणाली के तहत 15 वेंटिलेटर्स की व्यवस्था की गयी है।

मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस लाइंस पहुंचने के बाद आयुक्त सभागार में आला अधिकारियों के साथ कोरोना, बाढ़, खाद ,सरकारी योजनाओं व विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कार्यों मे तेजी लाकर पीड़ितों, किसानों व आमजन को शीघ्र राहत पहुंचाने के चेतावनी भरे निर्देश दिये ।