सीएम योगी देंगे दीपावली पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ये खास गिफ्ट

लखनऊ ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से शुरू हुये एक जिला एक उत्पाद की सफलता अब सामने दिखाई दे रही है और इसीलिये वे इस दीपावली पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केंद्रीय मंत्रियों समेत कुछ अन्य लोगों को एक जिला एक उत्पाद का गिफ्ट बास्केट देंगे ।

दीपावली के उपहार के लिये गिफ्ट बास्केट तैयार कराये जा रहे हैं ।इसमें पूजा के लिये टेराकोटा शिल्प की गणेश लक्ष्मी जी की मूर्ति और दीये हैं ।

बास्केट में पुरूषों के लिये लखनऊ के चिकन का कुर्ता तो महिलाओं के लिये बनारसी साड़ी रखी गई है । इसके अलावा सिद्धार्थनगर की विशेषता काला नमक चावल है जो अपनी खूशबू के लिये पूरी दुनियां में मशहूर है । कन्नौज का ईत्र और आजमगढ़ का ब्लैक पॉटरी का फूलदान बास्केट की शोभा बढ रहा है । प्रतापगढ़ का आंवला और सहारनपुर का पेन स्टैंड भी बास्केट की खासियत है ।

उद्योग और उद्यम केंद्र के उपायुक्त राजकुमार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक जिला एक उत्पाद की ब्राडिंग में इससे कामयाबी मिलेगी ।

Related Articles

Back to top button