सीएम योगी आज करेंगे पूर्वांचल के तीन जिलों का भ्रमण

लखनऊ , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को पूर्वांचल के तीन जिलों का दौरा करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि श्री योगी शनिवार सुबह दस बजे टीम 11 के साथ नियमित बैठक में हिस्सा लेंगे जिसके बाद वह दोपहर 12 बजे जौनपुर के लिये रवाना हो जायेंगे। मुख्यमंत्री जौनपुर में उपचुनाव के मद्देनजर पार्टी के नेताओं/कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे जिसके बाद वह दोपहर दो बजे देवरिया के लिए निकलेंगे। वहां भी उपचुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

उन्होने बताया कि देवरिया से मुख्यमंत्री गोरखपुर चले जाएंगे, जहां वह गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे और 27 सितंबर को वापस लखनऊ लौट आएंगे।

Related Articles

Back to top button