सीएम योगी ने गंगा दशहरा पर्व पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाए

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा दशहरा पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि मॉं गंगा हम सबका कल्याण करें।

श्री योगी ने सोमवार को ट्वीटकर कहा “पुण्यसलिला, पापनाशिनी, मोक्ष प्रदायिनी, राष्ट्र नदी, भगवती भागीरथी माँ गंगा के पृथ्वी पर अवतरण दिवस, दान एवं स्नान के महापर्व, “गंगा दशहरा” की सभी जनों को कोटि-कोटि शुभकामनाएं।

माँ गंगा हम सबका कल्याण करें और उनका आशीर्वाद समस्त जगत को निरंतर प्राप्त होता रहे, ऐसी कामना है।”

उन्होंने कहा कि गंगा दशहरा दिवस पर ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ का पालन करने का संकल्प लेकर आचमन करें। माँ गंगा का आशीर्वाद दोनों लोकों के लिए कल्याणकारी होगा।

उन्होंने कहा “पतित पावनी के अवतरण दिवस पर ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ के पालन का संकल्प “आचमन” समान पुण्य लाभ से अभिसिंचित करेगा तथा माँ गंगा का आशीर्वाद इहलोक और परलोक दोनों के लिए कल्याणकारी होगा।”

Related Articles

Back to top button