लखनऊ, यूपी मे सरकारी नौकरियों मे भर्ती को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौंकाने वाला निर्णय लिया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ एक बैठक में कहा कि भारत सरकार की तर्ज पर राज्य में भी सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए एक एजेंसी बनाई जाए. भविष्य में यही एजेंसी सभी प्रकार की भर्ती परीक्षाओं और रिजल्ट जारी करने के लिए जिम्मेदार होगी.
उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश सरकार के सभी विभागों और उपक्रमों में भर्ती परीक्षाएं नियमित और समयबद्ध ढंग से होनी चाहिए.
यह निर्णय लागू होने से यूपी में भर्ती पर बड़ा असर पड़ेगा. अब यूपी मे भर्ती परीक्षाओं के लिए केंद्रीकृत एजेंसी होगी. यह एजेंसी सभी श्रेणी की नौकरियों के लिए समय समय पर परीक्षाएं करवाएगी. ऐसा करने से विभिन्न विभागों पर भर्ती परीक्षायें कराने का भार कम हो जाएगा.