Breaking News

कोलगेट ने लॉन्च किया कीप इंडिया स्माईलिंग मिशन, लोगों को मिलेगी कोलगेट की स्कॉलरशिप

दिल्ली,कोलगेट-पामोलिव इंडिया ने आज कीप इंडिया स्माइलिंग मिशन लॉन्च किया. यह हर साल 2 करोड़ लोगों के सहयोग के लिए ब्रांड की प्रतिबद्धता है.  ताकि उन्हें एक ऐसा भविष्य मिले जिसके बारे में वह मुस्कुरा सके।

कीप इंडिया स्माइलिंग मिशन हर साल 2 करोड़ लोगों को मूलभूत सहायता पहुंचाने की कोलगेट की प्रतिबद्धता का नतीजा है। मैरी कॉम इसमें कुछ अन्य विशिष्ट लोगों के साथ उस पैनल का हिस्सा होंगी, जो स्कॉलरशिप के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेगा और आवश्यकतानुसार मेंटरशिप भी प्रदान करेगा।

कीप इंडिया स्माइलिंग फाउंडेशनल स्कॉलरशिप कार्यक्रम शिक्षादान फाउंडेशन के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है। इस कार्यक्रम का एक साझेदार बडी4स्टडी भी है, जो भारत का सबसे बड़ा स्कॉलरषिप प्लेटफॉर्म है।

ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाली एकमात्र महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने कहा, “मुझे कोलगेट के कीप इंडिया स्माइलिंग मिशन के कीप इंडिया स्माइलिंग फाउंडेशनल स्कॉलरशिप कार्यक्रम से जुड़ने की बहुत खुशी है। यह भारत में मूलभूत स्तर पर अनेक योग्य लोगों को अवसर प्रदान करेगी और उन्हें न केवल वित्तीय स्कॉलरशिप द्वारा बल्कि समय पर मार्गदर्शन एवं मेंटरशिप द्वारा खुद के लिए बेहतर भविष्य के निर्माण में मदद करेगी।”

रिपोर्टर-आभा यादव