कानपुर, यूपी के कानपुर जिले में किदवई नगर स्थित सार्वजनिक हनुमान श्याम मंदिर में भव्य जन्माष्टमी का कार्यक्रमआयोजित किया गया।
मंदिर की सुंदर सजावट, भव्य झांकी, सुंदर पंडाल के साथ बहुत ही सुव्यवस्थित तरीके से मंदिर प्रबंधन की तारीफ क्षेत्रीय जनता करती रही। रोज नए नित्य प्रोग्राम आयोजित किये जाएंगे कार्यक्रम 6 दिनों तक चलेगा।
आज हुए डांस कंपटीशन मैं मुख्य अतिथि अरुणेश निगम एडवोकेट पार्षद प्रत्याशी एवं बाबू पुरवा चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह रहे। मंदिर प्रबंधन की ओर से राम मनोरथ यादव,वीरेंद्र सिंह यादव, छोटू श्रीवास्तव, सोनू शर्मा, अनिल श्रीवास्तव, राम नरेश यादव, सागर श्रीवास्तव, सिद्धनाथ भदोरिया, मोहित कनौजिया, श्रीकांत श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, ने आए हुए मुख्य अतिथियों का माला और बैच लगाकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि अरुणेश निगम एडवोकेट की ओर से डांस कंपटीशन में भाग लेने वाले बच्चों को चॉकलेट और नगद पुरस्कार दिया गया। किदवई नगर नया सेंटर स्थित सार्वजनिक हनुमान श्याम मंदिर क्षेत्र का बहुत ही पुराना और प्रसिद्ध मंदिर है, क्षेत्रीय लोगों की बहुत ही गहरी आस्था है मंदिर में।