कोमियो ने भारत में लॉन्च किए तीन 4G स्मार्टफोन, कीमत 5,999 रुपये से शुरू

नई दिल्ली,  भारतीय युवाओं के बढ़ती संख्या पर ध्यान केंद्रित करते हुए स्मार्टफोन ब्रांड कोमियो इंडिया ने  नए फीचर-लोडेड स्मार्टफोन कोमियो एस1 लाइट और सी2 लाइट मॉडल लॉन्च किए। जिनका मूल्य क्रमश 7,449 रुपये और 5,999रुपये रखा गया है।

बीजेपी सरकार को रोकने के लिए अखिलेश यादव ने बताया ये बड़ा फार्मूला

11400 करोड़ के पीएनबी महाघोटाले को लेकर, अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर बड़ा हमला…

 कंपनी ने एक बयान में कहा, “यह फोन अगले सप्ताह से उत्तर और पश्चिम भारत के बाजारों में उपलब्ध होंगे। लाइट श्रंखला का डिजाइन काफी अच्छा है, इन स्मार्टफोनों में स्टॉक एंड्रॉयड ओएस पर आधारित कोमियो यूआई है, इनका बैटरी बैकअप शक्तिशाली है। साथ ही इन स्मार्टफोनों में ओटीजी और कई सुरक्षा विशेषताएं हैं।

बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिये घोषित किया प्रत्याशी…

इंटरनेट सेंसेशन बनीं मलयाली ऐक्ट्रेस प्रिया प्रकाश पर मुकदमा दर्ज, जानें क्यों ?

 कोमियो स्मार्टफोन कंपनी के निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा, “भारत बड़े अवसर और असीमित संभावनाओं वाला बाजार है। अपने ग्राहकों के लिए नई पेशकश कोमियो एस1 लाइट और सी2 लाइट से हम रोमांचित हैं। इनका डिजाइन और कैमरा भव्य है और बैटरी भी खूब चलती है। लाइट श्रंखला एक ऑल-राउंडर साबित होगी। कोमियो सभी ग्राहकों के लिये उचित मूल्य पर बेहतरीन उत्पादों की आपूर्ति करने में विश्वास रखता है।”

दलित छात्र के परिवार की अखिलेश यादव ने की ये बड़ी मदद, दिया…..

मोदी सरकार को कार्यकाल के आखिरी साल मे याद आये ओबीसी…?

 कोमियो एस1 लाइट का डिजाइन अनोखा है और यह समुद्री नीले, रॉयल ब्लैक और सनराइज गोल्ड रंगों में उपलब्ध है। इसमें 13-मेगापिक्सल ऑटोफोकस वाला फ्लैश रीयर कैमरा है और फ्लैश के साथ हर बारीक पहलू को समेटने वाला 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। 5.0 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले व 3050 एमएएच की बैटरी के साथ इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी रोम कंपनी ने दिया है।

शरद यादव का देश के हालात पर नजरिया, बताया-चार दशक पहले और आज के आपातकाल मे अंतर

अब गुजरात की तरह, यहां ओबीसी वर्ग को एकजुट कर रहे अल्पेश ठाकोर, रखी ठोस नींव

 कंपनी ने बयान में कहा कि इसके अलावा इन स्मार्टफोन में 128जीबी की एक्सपैंडेबल मेमोरी और शानदार म्यूजिक क्वलिटी है। इसकी डिजाइन पर विशेष ध्यान दिया गया है। सी2 लाइट में पांच इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले है और यह सनराइज गोल्ड, रॉयल ब्लैक और मेटलिक ग्रे रंगों में उपलब्ध है। इसमें स्टॉक एंड्रॉयड 7.0 नौगट पर आधारित कोमियो यूआई है। बयान में आगे कहा गया है, “कोमियो सी2 लाइट में 3900एमएएच की बैटरी है, जो 27 घंटे के टॉकटाइम के साथ दो दिनों तक चार्ज रहती है और इसका स्टैंडबाय टाइम 270 घंटे का है।

महागठबंधन बनाने की तैयारी में जुटे शरद यादव ,दिखाया इन पर भरोसा…

मायावती ने भागवत से पूछा ये सवाल,कहा देश से मांगे माफी

 कोमियो स्मार्टफोन के निदेशक और सीईओ संजय कुमार कलिरोना ने कहा, “हम ग्राहकों को रिलायंस जियो के साथ बेमिसाल डेटा एवं कैशबैक ऑफर्स की पेशकश कर रहे हैं। इसकी पेशकश मौजूदा युग में हमारे दैनिक जीवन में इंटरनेट के उच्च इस्तेमाल को ध्यान में रखकर की जा रही है।

जानिए क्यों राजबब्बर ने लिखा सीएम योगी को पत्र….

Related Articles

Back to top button