Breaking News

एनटीपीसी की यूनिट से बिजली का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू

रायगढ़,  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) की लारा की इकाई क्रमांक 2 से अब बिजली का वाणिज्यिक स्तर पर उत्पादन शुरू हो गया है।

लारा में शनिवार को एनटीपीसी के 46वें स्थापना दिवस के मौक़े पर मुख्य महाप्रबंधक प्रेमदास टी द्वारा एनटीपीसी ध्वज लहराकर इकाई क्रमांक दो से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने की औपचारिक घोषणा की गई। अब एनटीपीसी लारा से 1600 मेगावाट का उतपादन शुरू हो गया है।

रायगढ़ एनटीपीसी प्लांट से बनी बिजली देश के वेस्टर्न ग्रिड में भेजी जा रही है, जिससे राजस्थान, महाराष्ट्र और पश्चिमी हिस्से के दूसरे राज्य भी लाभांवित होंगे। महाप्रबंधक श्री प्रेमदास ने बताया कि एनटीपीसी लारा के लिये दोहरी खुशी का दिन है। अब लारा ने प्रोजेक्ट से स्टेशन का दर्जा प्राप्त कर लिया है।

इसके पूर्व 01 सितंबर 2019 से लारा की इकाई क्रमांक एक को वाणिज्यिक रूप से संचालित किये जाने की घोषणा की जा चुकी है। इकाई क्रमांक दो से वाणिज्यिक उत्पादन प्रारम्भ होते ही लारा में 1600 मेगावाट उत्पादन का कार्य प्रारंभ हो चुका है।