लखनऊ, मीडिया चैनलों द्वारा प्रसारित सामग्रियों पर निगरानी हेतु समिति गठित कर दी गई है।
जिला मजिस्ट्रेट, प्रतापगढ़ ने निजी एफ0एम0 न्यूज चैनलों, सामुदायिक रेडियो स्टेशनों और निजी सेटेलाइट टी0वी0
चैनलों द्वारा प्रसारित किये जाने वाली सामग्रियों की निगरानी हेतु जिला निगरानी समिति का गठन किया है। इस निगरानी
समिति के अध्यक्ष जिला मजिस्ट्रेट होंगे।
जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय, प्रतापगढ़ द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस समिति में 06 सदस्य होंगे।
इसमें पुलिस अधीक्षक, नीलिमा श्रीवास्तव, प्राचार्य साकेत महिला महाविद्यालय, प्रतापगढ़, आशा सिंह, दिव्य ज्योति सेवा
निकेतन कोल्ड़ौर प्रतापगढ़, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी एवं अमितेन्द्र श्रीवास्तव, सहारा टी0वी0 चैनल को सदस्य
तथा जिला सूचना अधिकारी को सदस्य/सचिव के रूप में नामित किया गया है।