Breaking News

दलित समाज के विरूद्ध टिप्पणी को लेकर बबीता फोगाट के खिलाफ शिकायत

हिसार, नेशनल अलायंस फॉर दलित ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता और हरियाणा महिला विकास निगम की अध्यक्ष बबीता फोगाट के खिलाफ के हांसी पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर उनके खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

एडवोकेट कलसन ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि बरौदा विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी योगेश्वर दत्त के पक्ष में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुये सुश्री फोगाट ने दलित समाज के बारे में कथित तौर पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बबीता पहले भी कोरोना मामले में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर देशविरोधी और अपमानजनक टिप्पणी कर चुकी हैं जिसे लेकर भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है।

उन्होंने कहा कि बबीता ने अपने भाषण से दलित समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने बबीता को गिरफ्तार करने की मांग की अन्यथा दलित समाज आंदोलन के लिए मजबूर होगा।