प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की दशा बद्तर, संख्या 6000 के पार

लखनऊ, प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना संक्रमण की दशा बद्तर होती जा रही है, वहां मरीजों की संख्या 6000 के पार पहुंच गई है।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार को 129 नये कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद इनका आंकड़ा छह हजार को पार कर गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में जिले के 129 लोगों मेंं कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जबकि चार लोगों की मृत्यु हो गई। इसके साथ ही जिले मेंं मृतकों का आंकड़ा 114 एवं संक्रमितों का 6044 पहुंच गया।
उन्होंने बताया कि आज 70 संक्रमित लोग अपने घरों पर (होम आइसोलेशन) एवं 40 लोग कोविड अस्पतालों में इलाज से स्वस्थ्य हुए हैं। इसके साथ ही संक्रमण को मात देने वालों में 1928 का इलाज कोविड अस्पतालों में जबकि 2675 का उनके घरों पर किये गए।
सूत्रों ने बताया कि अब तक कुल 4603 लोग कोरोना से जंग जीत कर स्वस्थ्य हो चुके हैं तथा 1327 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button