जर्मनी में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालत चिंताजनक

बर्लिन, जर्मनी में कोरोना वायरस संक्रमण में हुई बेतहाशा वृद्धि के कारण हालात चिंताजनक होने के आसार हैं।

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, “हम महामारी के दौर से गुजर रहे हैं जोकि बहुत नाजुक है। हम गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि संपर्क में आए लोगों की जांच की जाए।”

उन्होंने कहा कि कोरोना मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है जिसकी रोजाना जारी हो रहे डाटा से पुष्टि की जा सकती है।

सुश्री मर्केल ने कहा कि आर्थिक कारणों के मद्देनजर जर्मनी में दोबारा लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता।

जर्मनी में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5100 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 334,000 हो गई है। वहीं इस महामारी से अबतक यहां 9677 मौतें हो चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button