लखनऊ , लद्दाख में चीन की सेना के भारतीय क्षेत्र में अतिक्रमण की कोशिश और 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर चिंता व्यक्त करते हुये बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को कहा कि देश की जनता को विश्वास है कि केन्द्र सरकार देश की आन, बान व शान के हिसाब से सही समय पर सही फैसला लेगी तथा एक इंच जमीन का टुकड़ा भी किसी को हड़पने नहीं देगी।
सुश्री मायावती ने ट्वीट किया ‘‘ लद्दाख क्षेत्र में चीन के साथ झड़प में कर्नल समेत 20 भारतीय सैनिकों के शहादत की खबर अति-दुःखद व झकझोरने वाला है, खासकर तब जब भारत सरकार दोनों देशों के बीच सीमा विवाद व तनाव को कम करने में प्रयासरत है। सरकार को अब अत्याधिक सतर्क व सूझबूझ से देशहित में कदम उठाने की जरूरत है। ’’
उन्हाेने कहा ‘‘ देश को विश्वास है कि भारत सरकार देश की आन, बान व शान के हिसाब से सही समय पर सही फैसला लेगी व देश का एक इंच जमीन भी किसी को कभी हड़पने नहीं देगी। अच्छी बात है कि सरकार की कमियों को भुलाकर ऐसे नाजुक समय में पूरा देश एकजुट है। अब सरकार को जनता की उम्मीद पर खरा उतरना है। ”