नयी दिल्ली, कांग्रेस ने गुजरात की दोनों राज्यसभा सीटों के चुनाव एक साथ कराने की मांग करते हुए कहा कि इसे लेकर पार्टी चुनाव आयोग भी जाएगी।कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्थापित परंपरा के अनुसार किसी एक राज्य में राज्यसभा के चुनाव एक साथ कराने चाहिए।
उन्होंने आशंका व्यक्त की कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य में दोनों सीटों के चुनाव अलग अलग तिथि पर करा सकती हैं।गृह मंत्री अमित शाह और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के लोकसभा में चुने के कारण राज्यसभा में इनकी सीट रिक्त हो गयी हैं। इन दोनों नेता गुजरात से राज्यसभा के सदस्य थे।
श्री सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस गुजरात में राज्यसभा की दोनों सीटों पर एकसाथ चुनाव कराने की मांग को लेकर चुनाव आयोग भी जाएगी।उन्होंने कहा कि यदि दोनों सीटों पर अलग.अलग समय पर चुनाव कराया गया तो यह गैरकानूनी और असंवैधानिक होगा। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार रिक्त स्थानों को भरने के लिए दोबारा राज्यसभा चुनाव हो तो एक साथ होने चाहिए।