यह कांग्रेसी मुख्यमंत्री भी चले, प्रधानमंत्री मोदी की राह पर
August 10, 2019
रायपुर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी प्रधानमंत्री के मन की बात की तर्ज पर समाज के सभी वर्गो की भावनाओं, सवालों, सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए लोकवाणी की शुरूआत कर रहे हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि लोकवाणी का पहला प्रसारण कल 11 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से 10.55 बजे तक छत्तीसगढ़ में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रोंए एफएम रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से किया जाएगा। लोकवाणी का प्रसारण प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को होगा। उन्होने बताया कि अधिक से अधिक जनसमुदाय लोकवाणी को सुन सके इसके लिए ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों और सार्वजनिक स्थलों में विशेष व्यवस्था भी गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात की तर्ज पर राज्य में पूर्ववर्ती सरकार में इसे मन के गोठ के नाम से आकाशवाणी पर शुरू किया गया था।विधानसभा चुनावों की आचार संहिता लागू होने फिर गत वर्ष दिसम्बर में नई सरकार के गठन के बाद इसका प्रसारण बन्द हो गया था। अब फिर इसका प्रसारण शुरू हो रहा है। इसका नाम बदलकर लोकवाणी कर दिया गया है।