विधानसभा चुनावों की घोषणा का, कांग्रेस ने किया स्वागत
September 22, 2019
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों राज्यों में पार्टी खेती-किसानी,
बेराेजगारी और अर्थव्यवस्था में मंदी जैसे असल मुद्दे उठाए जाएंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि दो महत्वपूर्ण राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा का पार्टी
स्वागत करती हैं।
इन दोनों चुनावों के लिए पार्टी पूरी मजबूती के साथ तैयार है।
उन्होंने कहा,“कांग्रेस पूरी ताकत से ऐसे मुद्दे उठाएगी जिन मुद्दों से सरकार आपका, हम सबका ध्यान हटाने की चेष्टा करती आई है।”
श्री खेड़ा ने कहा कि लाखों किसान अपने हक की मांग करते हुए दिल्ली की सीमा पर आकर अपने गन्ना भुगतान का 20,000 करोड़ रुपया
मांग रहे हैं।
ये किसान हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के हैं।
हरियाणा और महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या गंभीर मुद्दा है जो और विकराल रूप धारण करता जा रहा है।
लोग सरकार को बदलने के इंतजार में हैं।
हरियाणा में शिक्षकों पर डंडे बरसाये जाते हैं।
राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो गई है और चारों तरफ भू-माफियाओं का राज है।
राज्य में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है।
उन्होंने कहा कि ये तमाम मुद्दे इस चुनाव में कांग्रेस पूरी मजबूती से उठाएगी।
उन्होंने कहा कि 15 लाख नौकरियों का हिसाब मांगा जाएगा जो पिछले तीन महीनों में इस सरकार की नीतियों के कारण लोगों ने गंवाईं हैं।
पिछले कुछ महीनों में शेयर बाजारों में 20 लाख करोड़ रुपए डूबे हैं।
यह मुद्दा भी जनता तक ले जाया जाएगा।
उन्होेंने कहा कि पिछले तीन-चार महीनों में बहुत से कारखाने बंद हुए हैं।
कई बड़े कारखाने बंदी के कगार पर हैं।
#congress #vidhansbhaeletion 2019-09-22