पहले चरण की वशिकायतों पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दी ये चेतावनी
April 12, 2019
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान ईवीएम एवं मतदाता सूची से जुड़ी शिकायतों की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को कहा कि चुनाव आयोग सुनिश्चित करे कि आगे के चरणों में इस तरह की शिकायतें नहीं आएं।
पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी को और विशेष रुप से चुनाव आयोग को सब चीजों को संज्ञान लेना चाहिए, जो आज हुआ… 7-8 चरण के चुनाव में ये दोहराया ना जाए। मेरे पास कई विचित्र और बहुत गंभीर शिकायतें हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ बिजनौर में बूथ नंबर 16 में जब कांग्रेस का बटन दबता था तो कमल पर वोट जाता था।
जम्मू और कश्मीर के पुंछ में लोकसभा में ईवीएम पर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह वाला बटन काम नहीं कर रहा है। इसका ट्वीट हुआ है, उमर अब्दुल्ला ने भी किया है और लोगों ने भी किया है।’’उन्होंने कहा, ‘‘भविष्य के लिए किसी और चरण में ये चीजें ना दोहराई जाएं, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए।’’