कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन किया इंकार-अरविंद केजरीवाल

नयी दिल्ली,  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन से इनकार कर दिया।

अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से कहा, ‘हाल ही में दिल्ली में ‘आप’ और कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए राहुल गांधी से मुलाकात की थी किंतु उन्होंने मना कर दिया।’

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने रविवार को कहा था कि ‘आप’ के साथ गठबंधन पर जल्द ही औपचारिक तौर पर अंतिम फैसला बता दिया जायेगा। सूत्रों ने हालांकि संकेत दे दिया था कि ‘आप’ से समझौता नहीं किया जायेगा।

दिल्ली की सातों सीटों पर वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। दिल्ली में 12 मई को मतदान होना है।

अरविंद केजरीवाल के इस बयान के बाद उनके निकटतम सहयोगी रहे कुमार विश्वास ने ट्विटर पर कटाक्ष किया, ‘ ही रिफ्यूजड, व्हाट ए फाॅल।’

उन्होंने अपने कवि अंदाज में आगे,“ तुम निकले थे लेने स्वराज सूरज की सुर्ख गवाही में, पर आज स्वयं टिमटिमा रहे जुगनू की नौकरशाही में… । ”

Related Articles

Back to top button