नयी दिल्ली , कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ एवं लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। श्री वेणुगोपाल ने कहा, “ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अधीर रंजन चौधरी को तत्काल प्रभाव से पश्चिम बंगाल कांग्रेस समिति का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है।
कांग्रेस की बंगाल इकाई के अध्यक्ष सोमेन मित्रा के हाल में हुए निधन के कारण यह पद खाली हो गया था जिसके बाद अब श्री चौधरी को बंगाल में पार्टी की कमान सौंपी गयी है। श्री वेणुगोपाल ने कहा, “ इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी स्वर्गीय सोमेन मित्रा की सेवाओं को याद करती है जिनके आकस्मिक निधन के कारण पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। पार्टी के कार्याें के प्रति उनके समर्पण और महत्वपूर्ण योगदान के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें हमेशा याद रखेंगे।”