Breaking News

कांग्रेस ने हार्दिक पटेल को दी ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, युवा नेता की ये प्रतिक्रिया?

अहमदाबाद, पाटीदार आरक्षण आंदोलन के अगुआ और कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यह फैसला किया है।

कांग्रेस ने शनिवार को पटेल को गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की।

गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किये जाने के बाद हार्दिक पटेल ने शनिवार को कहा कि वह पूरी गंभीरता से इस जिम्मेदारी को निभाएंगे। हार्दिक पटेल ने कहा कि वह जनता का विश्वास जीतने और खासकर बेरोजगार युवकों तथा किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए काम करेंगे।

25 अगस्त 2015 को अहमदाबाद में जीएमडीसी मैदान में पाटीदार आरक्षण समर्थक रैली हुई थी। इसके बाद राज्य के कई शहरों में तोड़फोड़ और हिंसा हुई थी। रैली के दौरान हिंसा भड़कने के बाद पुलिस ने राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर हार्दिक को गिरफ्तार किया था।

सूत्रों के अनुसार, हार्दिक पटेल को मोरबी सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है। दरअसल, गुजरात में राज्‍यसभा की चार सीटों पर पिछले महीने हुए चुनाव से पहले कांग्रेस के आठ विधायकों ने विधानसभा की सदस्‍यता से इस्‍तीफा दे दिया था। इसी के चलते कच्‍छ की अबडासा, सौराष्‍ट्र की गढडा, धारी, मोरबी, लींबडी, मध्‍य गुजरात की करजण, दक्षिण गुजरात की कपराडा और डांग सीटों पर चुनाव होना है।