नयी दिल्ली, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी की आत्महत्या के मामले की जांच की मांग करते हुए बुधवार को कहा कि उनके परिवार को न्याय मिलना चाहिए।
श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट कर कहा कि युवा अधिकारी मणि मंजरी की आत्महत्या का समाचार दुखद है। मणि मंजरी ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। राज्य सरकार को इस मामले की पूरी तरह से जांच करानी चाहिए।
उन्होंने कहा, ” बलिया में तैनात गाजीपुर निवासी युवा अधिकारी मणि मंजरी के बारे में दुखद समाचार मिला। खबरों के अनुसार उन्होंने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए थे। मणिमंजरी के परिवार को न्याय मिले इसके लिए, सभी तथ्यों का सामने आना और निष्पक्ष जांच बहुत जरूरी है।”
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में तैनात महिला पीसीएस अधिकारी की आत्महत्या का मामला सामने आया है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें महिला अधिकारी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को राजनीति में फंसाए जाने की बात लिखी है।