कांग्रेस ने मीडिया को यह सलाह उस खबर पर दी है जिसमें कहा गया है कि प्रवर्तन निदेशालय ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) का उल्लंघन करने के आरोप में एनडीटीवी को फिर कारण बताओ नोटिस भेजा है। इस मामले में पहले ही इस कंपनी के खिलाफ जांच चल रही है।
पार्टी ने इस संबंध में मीडिया को निडर होकर काम करने की सलाह देते हुए अपने आधिकारिक पेज पर ट्वीट करके आरोप लगाया ,“भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रवर्तन संस्थानों का इस्तेमाल मीडिया घरानों को डराने-धमकाने के लिए कर रही है।” इसके साथ ही पार्टी ने वह खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि एनडीटीवी को फिर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।