कासगंज, कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधान मंडल दल के पूर्व नेता और एमएलसी प्रदीप माथुर के नेतृत्व में एक जांच दल ने कासगंज के होडिलपुर गांव का दौरा किया जहां गत 26 जुलाई को चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
श्री माथुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते है कि राम राज्य है । वास्तव में यहां रावण राज्य हैं । उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में इस क्षेत्र के एसएचओ और विधायक शामिल है। रावण का रोल तो विधायक ही कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नही मिला तो हो सकता है कि प्रियंका गांधी आ जाये और पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन शुरू हो जाये।