कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे कोरोना पॉजिटिव

कलबुर्गी, कर्नाटक में चित्तपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री प्रियंक खड़गे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

श्री खड़गे ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “ मेेरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मुझमें कोई लक्षण है। पिछले दो दिन के दौरान मेरे संपर्क में आये लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे ऐहतियात के तौर पर अपनी जांच करवा लें। सुरक्षित रहें।”

उल्लेखनीय है कि राज्य के उपमुख्यमंत्री अशवंत नारायण, गृहमंत्री बासवराज बोम्मई और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोपालेया भी कोरोना पॉजिटिव हैं और ये सभी सोमवार से शुरू होने राज्य विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button