नयी दिल्ली, कांग्रेस के लोकसभा सदस्य रवनीत सिंह बिट्टू ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और पंजाब से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
श्री बिट्टू लोकसभा में कांग्रेस के तेजतर्रार सांसद हैं और विभिन्न मुद्दों पर सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहते हैं। श्री मोदी से उनकी मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारे में खूब अटकलें लगाई जा रही है। श्री बिट्टू ने श्री मोदी से मुलाकात की अपनी तस्वीर खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के कड़े आलोचक रहे श्री बिट्टू ने उन पर आरोप लगाया था कि वह पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की नाव डुबोने में लगे हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा मांगे जाने के बाद श्री बिट्टू का नाम प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में सुर्खियों में है।