देश में कोरोना की स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर, सरकार ने मज़ाक बना दिया- कांग्रेस
यूपी मे इतने जिले हुये कोरोना फ्री, तो इन जिलों ने बढ़ा दी चिंता की लकीरें ?
वहीं, रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘गौरीगंज जिला कांग्रेस कार्यालय में बिना कारण और बिना वारंट प्रशासन छापा डालने पहुंचा।
यूपी कांग्रेस ने भी इस घटना के मद्देनजर बीजेपी पर निशाना साधा है।
पार्टी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘बीजेपी वाले कह रहे हैं कि राहत सामग्री बांटी किनको जा रही है? अंताक्षरी से फुर्सत मिल जाए तब पता चलेगा न! अमेठी के मजदूर फंसे हैं, उसके बारे में भी बीजेपी को नहीं पता है। कांग्रेस ने पहले दिन से अमेठी में सेवा कार्य किया है। उधर डीएम ने मामले की जानकारी से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि छापे की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि राहुल गांधी अमेठी से तीन बार सांसद रहे हैं। फिलहाल, वह केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद हैं। उन्हें हालिया लोकसभा चुनाव में बीजेपी की स्मृति इरानी ने अमेठी से हरा दिया था।