नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संपूर्ण लॉकडाउन 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन पर कांग्रेस ने गंभीर सवाल उठाया है।
कांग्रेस ने कहा है कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संपूर्ण लॉकडाउन के आग्रह को मानने को तैयार है लेकिन श्री मोदी को बताना चाहिए
कि उन गरीबों के 21 दिन कैसे कटेंगे जो दिहाड़ी कर अपना पेट पालते हैं।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर कहा,
“आदरणीय मोदी जी, देश तो लॉकडाउन का हर आग्रह मानेगा। पर आपने कोरोना महामारी को रोकने के लिए क्या किया।
स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा कैसे होगी।”
उन्होंने श्री मोदी से सवाल किया,“ कोरोना से पैदा हुए रोज़ी रोटी के महासंकट का क्या हल किया। गरीब, मज़दूर, किसान, दुकानदार, दिहाड़ी
मजदूर के 21 दिन कैसे कटेंगे।”
Back to top button