नयी दिल्ली ,कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए, उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है।
कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के पांचवे, छठे, सातवें और आठवें चरण के लिए शनिवार देर रात 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
कांग्रेस चुनाव समिति के प्रमुख मुकुल वासनिक में यह सूची जारी करते हुए कहा कि पार्टी की मुख्य चुनाव समिति ने इन उम्मीदवारों का चयन किया है।
पार्टी ने पांचवें चरण के लिए सात, छठे चरण के लिए10, सातवें चरण के लिए 12 और आठवें चरण के लिए 10 प्रत्याशियों की घोषणा की है।
गौरतलब है कि राज्य में आठ चरण में मतदान होना है। पहले चरण में 27 मार्च को मतदान होना है जबकि एक अप्रैल को दूसरे, छह अप्रैल को तीसरे, 10 अप्रैल को चौथे, 17 अप्रैल को पांचवे, 22 अप्रैल को छठे, 26 अप्रैल को सातवें और 29 अप्रैल को आखिरी और आठवें चरण का का मतदान होगा। दो मई को मतगणना की जाएगी।