नयी दिल्ली , कांग्रेस ने देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस और इससे सम्बंधित मामलों की जानकारी के आदान-प्रदान के लिए केंद्रीय कक्ष गठित किया है।पार्टी ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि नियंत्रण कक्ष कांग्रेस मुख्यालय में संचालित होगा। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल इस केंद्र के कामकाज का निरीक्षण करेंगे और ज़रूरी दिशा निर्देश देंगे। सांसद राजीव सातव, पूर्व विधायक देवेंद्र यादव तथा पार्टी सचिव मनीष चतरथ को कोविड-19 के देशभर से जुड़े मामलों के समन्वय का दायित्व सौंपा गया है। प्रदेश कांग्रेस प्रतिदिन केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को अपने-अपने राज्य में कोरोना की स्थिति, इसको लेकर राज्य सरकार की तैयारी, राहत कार्य आदि को लेकर अपडेट करेंगे।
Back to top button