पटना, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को वर्ष 1984 के लोकसभा चुनाव में शिकस्त देने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं बछवाड़ा से विधायक रामदेव राय का शनिवार को राजधानी पटना के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।
पारिवारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि रामदेव राय पिछले दो वर्ष से प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे। हालांकि इसकेे बावजूद वे राजनीतिक रूप से सक्रिय थे तथा पिछले सप्ताह भागलपुर में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
पिछले कई महीने से उनकी तबीयत खराब थी। सोमवार की रात उनकी स्थिति गंभीर होने के बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उनका निधन हो गया। बेगूसराय जिले के शेरपुर शिलोरी गांव में 05 जनवरी 1943 को जन्मे श्री राय के परिवार में पत्नी, दो पुत्र एवं पांच पुत्री हैं।