नयी दिल्ली, कांग्रेस ने लद्दाख सीमा पर चीनी सेना के परमाणु बमवर्षक तैनात करने की खबर पर चिंता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश की संप्रभुता तथा भूभागीय अखंडता के लिए जरूरी कदम उठाने का आग्रह किया है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया “प्रधानमंत्री तथा भारत सरकार से आग्रह है कि देश की संप्रभुता तथा भूभागीय अखंडता के लिए हर आवश्यक कदम उठायें।”
इसके साथ ही उन्होंने एक खबर में छपी खबर भी पोस्ट की है जिसका शीर्षक है “चीन ने अब लद्दाख की ओर तैनात किए परमाणु बमवर्षक।” इस खबर का उप शीर्षक है ‘स्वतंत्र खुफिया स्रोत ने सैटेलाइट इमेज से किया खुलासा।’
गौरतलब है कि कांग्रेस सीमा पर चीनी घुसपैठ को लेकर शुरु से ही लगातार सरकार को सतर्क रहने के लिए आगाह कर रही है और उसका कहना है कि सरकार को चीनी साजिश को समझते हुए उसे घेरने की आवश्यकता है और उसे अपने क्षेत्र में जाने के लिए विवश किया जाना चाहिए।