कांग्रेस 13 अगस्त को जिला स्तर पर करेगी विरोध प्रदर्शन

चंडीगढ़, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस राज्य की भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) गठबंधन सरकार में हो रहे कथित घोटालों के विरोध में 13 अगस्त को जिला स्तर पर प्रदर्शन कर उपायुक्तों के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी।

पार्टी महासचिव अजय चौधरी ने यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये बताया कि ये विरोध प्रदर्शन 13 अगस्त को प्रातः साढ़े 10 बजे पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर आयोजित किये जाएंगे। विरोध प्रदर्शनों के उपरांत सभी जिला उपायुक्तों को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपे जाएंगे। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से प्रदेश में हो रहे घोटालों और भ्रष्टाचार की सच्चाई जनता के सामने लाई जाएगी और इनकी जांच उच्च न्यायालय के जज से कराने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा नूंह में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगी।

डॉ. चौधरी ने आरोप लगाया कि राज्य एक ओर जहां भयावह कोरोना महामारी से जूझ रहा है और इसके संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है वहीं दूसरी ओर प्रदेश की गठबंधन सरकार में निरंतर कथित घोटालों के जरिए जमकर लूट की जा रही है। इनमें शराब घोटाला और रजिस्ट्री घोटाला प्रमुख हैं जिनसे प्रदेश को करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इन घोटालों की उच्च न्यायालय के जज से निष्पक्ष जांच होना बेहद जरूरी है।

Related Articles

Back to top button