यूपी की इन 6 सीटों पर कांग्रेस ने हासिल की जीत….

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों पर चुनाव हुए थे।‘इंडिया’ गठबंधन में सपा को साथ लेकर यूपी के रण में उतरी कांग्रेस को अप्रत्याशित सफलता मिली है। कांग्रेस ने अपने कोटे की 17 में से छह सीटों पर जीत का परचम लहराया।

सहारनपुर से इमरान मसूद 64542 वोट से जीते

सीतापुर से राकेश राठौर 89641 वोट से जीते

रायबरेली से राहुल गांधी 390030 वोट से जीते

अमेठी से केएल शर्मा 167196 वोट से जीते

इलाहाबाद से उज्ज्वल रमण 58795 वोट से जीते

बाराबंकी से तनुज पुनिया 215704 वोट से जीते

Related Articles

Back to top button