सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेसियों का जबरदस्त प्रदर्शन

रायबरेली , कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कांग्रेस ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढोत्तरी को लेकर मोटरसाइकिल ठेले पर लाद कर प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से अविलंब पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करने की मांग की।

जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि इतिहास में पहली बार डीज़ल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा हुई है। उन्होंने कहा सरकार आम लोगो को लेकर असंवेदनशील है। कोरोना संकट के दौरान पिछली 7 जून से लगातार 19 दिनों में डीजल की कीमत रुपये 10.63 और पेट्रोल में रुपये 8.66 का इजाफा हुआ है जिसे सरकार को आम जनता के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए वापस लिया जाना चाहिए।

उन्होने कहा कि तेल की बढ़ती हुई कीमत को लेकर सोनिया गांधी ने भी कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर मांग की है। डीज़ल का उपयोग खेती किसानी में भी होता है जिससे किसान भी परेशान हो रहे है ।

Related Articles

Back to top button