नई दिल्ली, दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, एनसीपी पार्टी के उम्मीदवारों के साथ हुई घटनाओं ने सभी को चौंका दिया है। एनसीपी दिल्ली प्रदेश के लोकप्रिय अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह जी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे निंदनीय और मौजूदा सरकार की साजिश करार दिया।
आप सरकार की गलत नीतियों और एनसीपी पार्टी के बढ़ते प्रभाव से बौखलाई मौजूदा सरकार ने नई दिल्ली से एनसीपी उम्मीदवार श्री विश्वनाथ अग्रवाल जी का नामांकन जानबूझकर बाधित किया। उन्होंने समय पर पहुंचने के बावजूद सुरक्षा कर्मियों द्वारा उन्हें प्रतीक्षा कक्ष में बैठाकर समय नष्ट किया।
इसी तरह की घटनाएं कालका जी से श्री जमिल खान जी, देवली से श्री केम चंद राजोरा, तुगलकाबाद से श्री प्रेम खटाना जी, मादीपुर से श्री हरीश कुमार जी, मंगोलपुरी से श्री खेमचंद जी, और रिठाला के उम्मीदवार के साथ भी हुईं। इनमें से कई उम्मीदवारों की फीस भी जमा हो चुकी थी, लेकिन फिर भी उनके नामांकन में बाधा पहुंचाई गई।
यह घटनाएं इस बात का संकेत देती हैं कि मौजूदा सरकार चुनावी डर से बौखलाई हुई है। भारत की राजधानी दिल्ली में ऐसी घटनाओं को लोकतंत्र पर आघात माना जाना चाहिए। सरकार को इस साजिश का संज्ञान लेना होगा और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना होगा।
रिपोर्टर-आभा यादव