Breaking News

यूपी मे इतने रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को वित्तीय मंजूरी मिली

लखनऊ, यूपी मे कई रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को वित्तीय मंजूरी मिल गई है।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग पर 44 करोड़ 31 लाख रूपये की लागत वाले दो लेन उपरिगामी सेतु के निर्माण को प्रशासकीय एवं वित्तीय मंजूरी दे दी गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-भटनी के अन्तर्गत चैरी चैरा-गौरी बाजार स्टेशनों के बीच 32 करोड़ 02 लाख रूपये के ओवरब्रिज को भी प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।

वहीं झांसी-कानपुर-लखनऊ-दिल्ली रेलमार्ग के सीपरी अधोगामी सेतु के ऊपर रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण की पुनः पुनरीक्षित आंकलित लागत रू0 132 करोड़ 40 लाख 83 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।