Breaking News

यूपी में कंटेनर गहरी खाई में गिरा, छह की मौत दस अन्य गंभीर रूप से घायल

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के गजरौली क्षेत्र में सोमवार को टायर फटने से पशुओं से भरा कंटेनर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी जबकि दस अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बताया कि आज सवेरे लगभग आठ बजे गजरौला क्षेत्रांतर्गत महमूदाबाद गांव के निकट नेशनल हाईवे नम्बर नौ पर टायर फटने से अनियंत्रित होकर एक कंटेनर गहरी खाई में जा गिरा। पशुओं से भरा कंटेनर जयपुर से सम्भल जा रहा था कि यह हादसा हो गया।

पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर खाई में गिरे ट्रक के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। इस बीच छह लोगों की मौके पर मौत हो गई थी जबकि दस लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया गया।

मृतकों की पहचान कराई जा रही है।