अवमानना मामला : प्रशांत भूषण ने सजा पर पुनर्विचार के लिए सुप्रीम कोर्ट में नयी याचिका की दाखिल

नयी दिल्ली, जाने-माने वकील प्रशांत भूषण ने अदालत की अवमानना मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा सुनायी गयी एक रुपये जुर्माने की सजा की समीक्षा को लेकर गुरुवार को एक याचिका दायर की।

श्री भूषण ने शीर्ष अदालत में एक पुनर्विचार याचिका दायर करके उससे 31 अगस्त के अपने फैसले की फिर से समीक्षा करने का अनुरोध किया है।श्री भूषण ने जुर्माने की रकम (एक रुपये) न्यायालय की रजिस्ट्री में अदा कर दी है, लेकिन उन्होंने कहा है कि पुनर्विचार याचिका में कहा गया है कि उन्हें दोषी ठहराने वाले निर्णय में कानून और तथ्यों की नजर में अनेक त्रुटियां हैं।

गौरतलब है कि न्यायालय ने श्री भूषण को 15 सितंबर तक जुर्माने की राशि शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री में जमा कराने का आदेश दिया था और स्पष्ट किया था कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें तीन महीने की साधारण कैद की सजा भुगतनी होगी और तीन साल तक वकालत करने पर प्रतिबंध रहेगा।

Related Articles

Back to top button