संतकबीरनगर में कोरोना पाॅजिटिव मिलने का सिलसिला जारी, मरीज हुये 15 सौ के करीब

संतकबीरनगर, उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में 27 और कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1488 हो गई है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी / नोडल अधिकारी डाॅ0 मोहन झा ने बताया कि आज आई टेस्ट रिपोर्ट में 27 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 1488 हो गई है। इनमें से 1160 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं जिनमें आज हास्पिटल से डिस्चार्ज हुए 21 लोग भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि 14 संक्रमितों की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। 314 एक्टिव केस हैं। उन्होंने बताया कि आज की रिपोर्ट में 329 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। डाॅ. झा ने बताया कि आज की रिपोर्ट में कोरोना पाजिटिव मिलने वालों में खलीलाबाद ब्लॉक क्षेत्र में 12, बघौली ब्लाक के चार, मेंहदावल ब्लाक के 04, नाथ नगर ब्लॉक क्षेत्र में एक, बेलहर कला ब्लॉक क्षेत्र में तीन, सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र में एक और सांथा ब्लॉक दो लोग पॉजिटिव मिले हैं। 1433 लोगों की रिपोर्ट आरएमआरसी गोरखपुर में लंबित है।

Related Articles

Back to top button