ललितपुर, उत्तर प्रदेश के ललितपुर में कोरोना पोजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है।
ललितपुर में शनिवार को सात लोगों में कोविड 19 के लक्षण पॉजिटिव पाये गये और इसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42 हो गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रताप सिंह ने बताया कि इन सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि टू नेट मशीन से जांच के बाद हुई, जिसके बाद एक को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज तथा शेष को तालबेहट के एल-1 सेंटर में भेज दिया गया है। जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 42 हो गयी है जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है और छह लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 33 है।
नये मरीज जिन क्षेत्रों से उन्हें सेनेटाइज कराने और दूसरे लोगों के सेंपल लिए जाने का काम शुरू कर दिया गया है।