गुजरात में कोरोना के सक्रिय मामलों की कमी का सिलसिला जारी

गांधीनगर, गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और छह लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा बढ़ कर 3714 हो गया है तथा इसके 969 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 172009 पर पहुंच गयी है।

पिछले 24 घंटे में 1027 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 155105 हो चुका है। सक्रिय मामलों में आज फिर कमी दर्ज की गयी।
आज दो- दो मौतें सूरत तथा अहमदाबाद और एक-एक राजकोट और पाटन में हुई।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 224 अहमदाबाद, 107 वडोदरा, 90 राजकोट, 77 गांधीनगर और 234 सूरत के हैं। सक्रिय मामले आज घट कर 13190 हो गए हैं जिनमें से 62 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।

अब तक कुल 60.02 लाख से अधिक लोगों की जांच की गयी है जबकि 5.10 लाख लोग क्वारंटीन में हैं।

Related Articles

Back to top button