कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार इजाफा

नयी दिल्ली, देश में कोरेाना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण मामलों में मरीजों के ठीक होने की दर में लगातार इजाफा हो रहा है और कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर में भी कमी आ रही है जो काफी सकारात्मक है और देश में कोराेना से लड़ रहे चिकित्साकर्मियों की प्रतिबद्वता को दर्शाता है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4835 मरीज ठीक हुए हैं और अभी तक कोरोना के कुल 91,818 मरीज ठीक होने के बाद यह रिकवरी दर अब बढ़कर 48.19 प्रतिशत हो चुकी है। देश में 18 मई को यह दर 38.29 प्रतिशत और तीन मई को 26.59 प्रतिशत थी जबकि 15 अप्रैल को मात्र 11.42 प्रतिशत थी।

इस समय कोरोना के 93,322 सक्रिय मामले हैं और कड़ी चिकित्सा निगरानी में हैं। देश में इस समय कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु दर 2.83 प्रतिशत है जो 18 मई को 3.15 प्रतिशत थी। तीन मई को यह दर 3.25 प्रतिशत थी और पांच अप्रैल को यह 3.30 प्रतिशत थी। मृत्यु दर में यह कमी कोरोनो मामलों की सघन सर्विलांस, समय रहते केसों का पता लगाना, कांटेक्ट ट्रेसिंग और ऐसे मामलों के तुरंत चिकित्सकीय उपचार के कारण हुई है।

देश में इस समय 472 सरकारी और 204 निजी प्रयोगशालाएं (कुल 676) कोरोना वायरस की जांच में लगी हुई हैं और अब तक 38,37,207 नमूनों की जांच की जा चुकी है तथा कल 1,00,180 नमूनों की जांच की गई थी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने विश्व के अनेक देशों में होने वाली मौतों को लेकर 31 मई तक की रिपोर्ट-132 जारी की है

पूरे विश्व में यह दर 6.19 प्रतिशत हैं, ब्रिटेन में 14.07 , इटली में 14.33, स्पेन में 12.12, फ्रांस में 19.35, ईरान में 5.19 और नीदरलैंड में 12.87 तथा भारत में 2.83 प्रतिशत है।

Related Articles

Back to top button