यूपी सड़क हादसे में संविदा कर्मी सहित जवान की मौत

हरदोई, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से संविदा कर्मी की मृत्यु के बाद थाने ले जाते समय वह पलट गया और उसपर सवार पीआरडी जवान की मृत्यु हो गई जबकि पुलिसकर्मी घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सांडी इलाके में ज्ञान पुरवा गांव के पास गुरूवार देर रात एक ट्रैक्टर-ट्राली ने स्कूटी सवार मनरेगा कर्मी सुभाष राठोर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

हादसे की सूचना के बाद थाना ले जाते समय बघराई गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित हाेकर पलट गई ,जिससे उसपर सवार पीआरडी जवान मौजी की मृत्यु हो गई और कांस्टेबल जयपाल घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायल कांस्टेबल जयपाल काे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button