रांची, झारखंड के सभी 24 जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1013 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में कोविड-19 की चपेट में आने वालों की संख्या करीब 85 हजार हो गयी है वहीं, संक्रमण के शिकार नौ अन्य की मौत हो गयी।
झारखंड सरकार की ओर से देर शाम यहां जारी कोविड बुलेटिन के अनुसार, राजधानी रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) समेत विभिन्न जिले में मौजूद सरकारी एवं निजी जांच केन्द्रों में 24758 स्वाब सैंपल की जांच में 1013 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
रिपोर्ट के अनुसार, बोकारो में 106, चतरा में छह, देवघर में 36, धनबाद में 50, दुमका में 29, पूर्वी सिंहभूम में 165, गढ़वा में 19, गिरिडीह में 22, गोड्डा में 20, गुमला में 14, हजारीबाग में 58, जामताड़ा में चार, खूंटी में 19, कोडरमा में 24, लातेहार में 16, लोहरदगा में 14, पाकुड़ में 33, पलामू में 11, रामगढ़ में 15, रांची में 266, साहेबगंज में तीन, सरायकेला में 46, सिमडेगा में तीन और पश्चिम सिंहभूम में 34 संक्रमित मिले हैं। इस तरह राज्य में कोविड संक्रमितों की संख्या 84664 हो गयी है।
कोविड बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के अभी 11482 एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में अब तक 72461 संक्रमित पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं जबकि वैश्विक महामारी से 721 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस समय सूबे में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट 85.58 प्रतिशत है।